Since: 23-09-2009
जबलपुर। आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में बीती रात करीब साढ़े दस बजे भरण अनुभाग-9 में डेटोनेटर फटने से दो लोग घायल हो गए। हालांकि प्रबंधन की ओर से एक के घायल होने की पुष्टि की गई है, लेकिन श्रमिक नेताओं ने दो लोगों के घायल होने की बात कही है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के भरण अनुभाग क्रमांक 9 के बिल्डिंग नंबर 130 के कमरा नंबर दो में मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक डेटोनेटर में विस्फोट हो गया। प्राथमिक तौर पर बारूद में रगड़ लगने को इस घटना की वजह बताया जा रहा है। इस घटना में वहां काम कर रहे रोहित राजभर नामक वर्क्स मैन और दुर्गेश बगारे नामक चार्जमैन घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार भी भरण अनुभाग क्रमांक नौ स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायल कर्मचारियों को अपनी ही कार से ओएफके अस्पताल पहुंचवाया। यहां से गंभीर रूप से घायल रोहित राजभर को महाकोशल अस्पताल रेफर कर दिया गया। रोहित के सीने, चेहरे और हाथ में चोटें आने की बात कही जा रही है। जबकि आंशिक रूप से घायल चार्जमैन दुर्गेश पगारे को ओएफके अस्पताल से छुटटी दे दी गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |