Since: 23-09-2009
रायपुर। भाजपा के विधानसभा घेराव में शामिल होने आया एक बुजुर्ग लापता हो गया है। इनका नाम बाबूलाल प्रजापति (50 साल) निवासी रामनगर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर है और उसकी तस्वीर भी सामने आई है। विधानसभा थाने में उसे गुमशुदा के रूप में दर्ज किया गया है। पुलिस इसके बारे में पता कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस से कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के विधानसभा घेराव के दौरान हुई धक्का-मुक्की में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना में एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, राहुल देव शर्मा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी आज़ाद चौक नीतेश ठाकुर इनमें शामिल हैं।
पुलिस कार्रवाई के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी शंकर साहू पर हाथ उठाने और आईपीएस के माफी मांगने की मांग को लेकर जमकर बवाल किया गया। भाजपा के बड़े नेता भी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए लगभग 80 लोगों की प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी की गई थी, जिन्हें शाम को रिहा कर दिया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |