Since: 23-09-2009
रायपुर। अब छत्तीसगढ़ में ही नार्को टेस्ट हो सकेगा। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए यह जानकारी दी है।
उन्होंने बुधवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार ने नारको टेस्ट के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और रायपुर एम्स के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी मशीनें भी मंगा ली गयी हैं। गृह मंत्री ने बताया कि हमने अभी तक सशस्त्र बलों के 74 कैंपों की स्थापना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
उन्होंने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए सभी पांच रेंज मुख्यालयों में साइबर थानों की स्थापना की जा रही है। दुर्ग में फारेंसिक साइंस लेबोरेट्री कालेज की स्थापना भी की जाएगी।
वर्तमान में प्रदेश के 11 जिलों में डायल 112 की सुविधा थी ।जिसमें अब 17 अन्य जिलों को भी शामिल कर लिया गया है। इस तरह से अब डायल 112 की सुविधा 28 जिलों में होगी। उनके विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सदन में प्रस्तुत 12,915 करोड़ रुपये की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित कर दी गई है। अनुदान मांगों पर विधानसभा के 15 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |