Since: 23-09-2009
कांकेर। बस्तर संभाग में इन दिनों मौसम में बदलाव हुआ है, विगत तीन-चार दिनों से अलग-अलग इलाकों में तेज अंधड़ एवं बारिश हो रही है। इसी क्रम में कांकेर जिले के कापसी क्षेत्र में तेज अंधड़ एवं बारिश से किसानों की मक्के फसल को नुकसान हुआ है, हवा तूफान से मक्के की खड़ी फसल गिर गई है।
कापसी की किसान कंचन हालदार ने बताया कि हवा तूफान ने खेत में ही खड़ी मक्के की फसल पूरी तरह से गिरा दिया है। कंचन हालदार के पुत्र सुजय हालदार ने कापसी क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर हवा तूफान से गिरी मक्के की फसल की जानकारी दी है। इस विषय पर कापसी पटवारी अभिषेक निषाद ने बताया कि हवा तूफान से मक्के की फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिली है। मौके का मुआयना कर प्रकरण बनाकर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |