Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक लखन यादव ने राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया। जवाब में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जांच समिति बनाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस विधायक ने खुद को जांच समिति में शामिल कराने की मांग की।
सदन में गुरुवार को प्रश्नकाल शुरू हाेते ही पहला सवाल कांग्रेस विधायक लखन यादव ने पूछा। उन्होंने राशन वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर मामलों से संबंधित दुकानों पर हुई कार्यवाही के बारे में पूछते हुए कहा कि राशन वितरण में गडबडी हुई इसके लिए क्या कार्रवाई हुई? जवाब देते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि इस मामले में 6 दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर हुई है। जिसके बाद लखन यादव ने कहा कि 123 दुकानों की जांच करवाएं पता चल जाएगा राशन वितरण में क्या हो रहा है। इसके साथ ही लखन यादव ने जांच दल में खुद को शामिल करने की मांग की। इसके बाद विधायक लखन यादव ने कहा कि जांच में लीपापोती हो जाती है। जिस पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जांच के दौरान आपको सूचना दे दी जाएगी।
इसके आगे प्रश्नकाल में राशन वितरण मामले को लेकर गोपाल भार्गव ने कहा कि, ये विधायकों की नई प्रवृत्ति है। कहते हैं जांच दल में हम भी शामिल होंगे। आधे मामलों में जांच की बात करते हैं। आपको जांच पर आपत्ति है तो विधानसभा में सूचना दें। गोपाल भार्गव के इस बयान पर विधायक लखन यादव ने कहा कि, अधिकारी प्रदेश को खा रहे हैं। इस दौरान राशन वितरण मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गहमागहमी हुई। कमलनाथ ने कहा कि आखिरकार विधायक को शामिल नहीं करने का कारण क्या है। कौन सा परहेज है, कौन सा डर है, कौन सी बात दबाना चाहते हैं। मैं आपसे कहता हूं हम भी आपको शामिल करेंगे। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग बोले- आपका सपना पूरा नहीं होगा। कमलनाथ ने कहा कि कुछ महीने बाद ऐसा ही होगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |