Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत शुक्रवार को कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत छोटेगुडरा निवासी हिड़मा उर्फ दोर्रे मांडवी ने डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार, एसपी दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ, सीआरपीएफ पुलिस के अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों का आंकड़ा अब 600 के पार पहुंच गया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का आंकड़ा 601 पहुंचा तो एसपी कार्यलय में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आत्मसमर्पित नक्सली हिड़मा से केक कटवाया और अपने हाथों से आत्मसमर्पित नक्सली हिड़मा उर्फ दोर्रे मांडवी को केक खिलाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में अब तक 152 इनामी नक्सली जिसमें आठ लाख के 05, पांच लाख के 13, तीन लाख के 11, दो लाख के 10, एक लाख के 113 नक्सली सहित 601 नक्सली अब तक मुख्यधारा में लौट चुके हैं। जिले में 64 गांव से अब तक नक्सली दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत मुख्यधारा में लौट चुके हैं। ओडिशा सहित दंतेवाड़ा के पड़ोसी जिला बीजापुर, सुकमा,नारायणपुर, बस्तर जिले के नक्सली भी दंतेवाड़ा में आकर लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
MadhyaBharat
17 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|