Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मिरतुर के छस बल कैम्प बेचापाल 15/इ, एटेपाल 9/सी, एवं कैम्प तिमेनार 19/डी की संयुक्त पार्टी तिमेनार, हुर्रेपाल की ओर सर्चिंग में निकली थी। अभियान के दौरान तिमेनार के जंगल से 2 नक्सलियों मोटू ऊर्फ गुड्डू (मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर)पिता स्व. सुक्को उम्र 25 वर्ष निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर, एवं मड्डा माड़वी (जनताना सरकार अध्यक्ष)पिता बुधराम माड़वी जाति मुरिया उम्र 46 वर्ष निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली मोटू ऊर्फ गुड्डू थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 13 जून 2015 केरिपु केम्प पातरपारा में गार्ड डयूटी पर तैनात जवान पर अवैध हथियार से फायरिंग करने की घटना में शामिल था। वहीं मड्डा माड़वी थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत 12 जनवरी 2022 को जप्पेमरका के 2 ग्रामीण के साथ मारपीट करने एवं लूट की घटना, एवं 19 दिसंबर 2021 को ग्राम बेचापाल के ग्रामीण के साथ मारपीट एवं लूट की घटना में शामिल था। गिरफ्तार दोनों नक्सली के विरूद्ध थाना मिरतुर में कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |