Since: 23-09-2009
रायगढ़। लोन दिलाकर महिला को शादी के झांसे में फसाने वाले बैंककर्मी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 16 मार्च को छाल थाने में एक महिला ने जांजगीर-चांपा के बिर्रा में रहने वाले अजय सारथी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी।
पीड़िता ने बताया कि, उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था जिसके कारण वह अपने बच्चों के पालन पोषण के लिये रायगढ़ में अपने भाई के पास रह कर काम करती है। एक साल पहले उसे पैसे की जरूरत पड़ी तो समस्ता बैंक खरसिया जाकर लोन के विषय में पता की थी, वहां कर्मचारी अजय सारथी से मिली उसने 2 किस्त में 40 हजार रुपये का लोन दिया था। इस दौरान उसका मोबाइल नंबर अजय सारथी को मिल गया कुछ दिन बाद अजय सारथी मोबाइल नंबर पर काल व मैसेज करता था। एक दिन उसने तुम्हे पंसद करता हूं और शादी करूंगा बोला फिर पिछले साल गणेश चतुर्थी के समय वह रायगढ़ मिलने आया और शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबध बनाया इसके बाद अन्य कई जगहों में अजय मिला और शारीरिक शोषण करता था 15-20 दिन पहले उसने अजय से शादी के लिये कहा तो शादी करने से इंकार कर दिया और बातचीत करना भी बंद कर मोबाईल बंद कर दिया।
महिला की रिपोर्ट पर छाल थाने में दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी ने स्टाप के साथ आरोपित के गांव और खरसिया में पतासाजी की और रविवार को उसे हिरासत में ले लिया जिसे जेएमएफसी धरमजयगढ़ न्यायालय से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छाल बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, छवि पटेल, आरक्षक गोविंद बनर्जी हरेन्द्र पाल जगत की अहम भूमिका रही।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |