Since: 23-09-2009
ग्वालियर। आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने सोमवार सुबह शहर में बिल्डर और सर्राफा कारोबारी पारस जैन और विष्णु जैन के ठिकानों पर छापा मारा है। इसके अलावा बंटी कैटरर्स और अन्य के यहां भी इंदौर से आई टीम ने दबिश दी है। यहां अलसुबह 4 बजे से छापामार कार्रवाई जारी है। अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम की अलग-अलग टीमों ने सोमवार तड़के करीब 4.00 बजे सुबह शहर के सराफा कारोबारी व बिल्डर्स पारस और विष्णु जैन के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के सराफा कारोबारी सहित बिल्डर्स में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम जब पारस और विष्णु जैन के घर व प्रतिष्ठानों पर पहुंची तो परिवार के सभी लोग सो रहे थे। टीम को देखकर सभी के होश उड़ गए। जैन बंधुओं के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है। आईटी टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद है।
पारस जैन, विष्णु जैन शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व बिल्डर्स हैं। इनकी मुरार में सराफे का शोरूम है। इसके साथ ही शहर की कई कालोनियों व भवनों का इन्हेांने निर्माण किया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |