Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को नारायणपुर जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना संबंधी कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री की खरीद व क्रय प्रक्रिया में अनियमितता का मुद्दा उठा। आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए सदन को बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 में जनवरी 23 तक मद अंतर्गत 685.24 लाख प्रदाय किया गया। छात्रावास व आश्रमों में सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री खरीद की शिकायत मिली है। शिकायत की जांच जारी है।
कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने पूछा कि नारायणपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 में 31 जनवरी 23 तक आदिम जाति कल्याण विभाग को कितनी राशि प्राप्त हुई? इस राशि से कितने कार्य कराए गए हैं। कितने की सामग्री क्रय की गई? क्या भौतिक सत्यापन कराया गया है? कार्य में प्रयुक्त गुणवत्तहीन सामग्री की शिकायत मिली है क्या? क्या कार्रवाई की गई है।
डॉ. टेकाम ने जवाब देते हुए बताया कि 685.24 लाख रुपये प्रदाय किया गया, जिसमें पांच कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यों की प्रगति के अनुसार अंतिम भुगतान कराया गया। भुगतान के पूर्व भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है। नारायणपुर जिले के छात्रावास व आश्रमों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना संबंधी कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री की खरीद किए जाने व क्रय प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। जांच प्रतिवेदन के उपरांत व जांच निष्कर्ष अनुसार दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |