Since: 23-09-2009
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा खत्म हो गई। दसवीं की परीक्षा खत्म होने के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की गणना के लिए बोर्ड को भेजे गए, प्रदेशभर की समन्वयक संस्थाओं में मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचेंगी।
इसके बाद 25 मार्च से मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। समन्वयक संस्था के मूल्यांकन प्रभारी सूर्या राव ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के पर्चों का मूल्यांकन 25 मार्च से शुरू करने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। बोर्ड ने जिन मूल्यांकनकर्ताओं को काम से पृथक किया है, उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। विषय शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन करते हुए इन्हें वापस जमा करवाया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |