Since: 23-09-2009
ग्वालियर। दिल्ली-एनसीआर और देश के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ प्रदेश के उत्तरी छोर पर स्थित ग्वालियर में भी मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए।
ग्वालियर और उसके आसपास के क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10ः20 बजे लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई। घरों और विशेषकर ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए और देर रात तक सड़कों पर ही रहे। थाटीपुर निवासी एक बुजुर्ग ने बताया कि रात 10ः20 बजे के करीब सीलिंग फैन छत पर लटकी अन्य चीजें हिलने लगीं। भूकंप के झटके महसूस होते ही उनकी कॉलोनी में रहने वाले सभी लोग घरों से बाहर निकल आए। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों में दहशत ज्यादा थी। लोग झटके महसूस होते ही परिवार सहित नीचे उतर आए।
MadhyaBharat
22 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|