Since: 23-09-2009
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने छात्र छात्राओं और युवाओं का शिवराज सरकार के खिलाफ शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। युवा कांग्रेस ने पेपर लीक मामले और युवा नीति को लेकर मप्र सरकार को जमकर घेरा।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और छात्र छात्राओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। हाथ ठेले पर शिक्षा की दुकान लेकर निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ठेले पर लगाई गई प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रतीकात्मक रूप से पेपर, डिग्री और नौकरी बेचते नजर आएं।
विवेक त्रिपाठी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के राज में युवाओं और छात्र छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो गया है। मेधावी छात्रों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा हैं, प्रदेश में शिक्षा माफिया के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भाजपा की सरकार इन शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही करने की बजाए उन्हें संरक्षण दे रही हैं। जिससे शिक्षा माफिया सरकार के संरक्षण में खुलेआम पेपर और डिग्री बेच रहे, एक तरफ़ आरोपीयो की गिरफ़्तारी की जा रही है परन्तु दूसरी तरफ़ सरकार ये मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि पेपर लीक हो रहे है जो अपने आप में संदिग्ध मामला है।
विवेक त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा की जो भाजपा सरकार ख़ुद कर्जा लेकर काम चला रही हो वो युवाओं को व्यवसाय के लिए कर्जा देने का वादा करती नज़र आ रही है। शिवराज जी की स्थिति उस डूबते हुए जहाज़ के कप्तान की तरह हो गई है जो अपने आश्रितों को सिर्फ़ झूठी तसल्ली दे रहे हैं, इनकी सरकार का डूबना तय है, जिसकी शपथ आज प्रदेश के युवाओं ने ली है।
प्रदर्शन आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चौकसे, जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लोकेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक परमार, युवा कांग्रेस मीडिया विभाग जिला चैयरमेन आकाश चौहान, अनिल मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, चेतन साहू, शाहिल सिंह राजपूत, गुलाम हैदर, सिध्दांत आचार्य और युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |