Since: 23-09-2009
रायपुर। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर देने अडानी के घोटालों पर न पर्दा डाल पायेगा और न ही नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसे, विजय माल्या जैसे भगोड़ों के संरक्षण के गुनाह से केंद्र सरकार बच पायेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि चोर को चोर कहना देश में अपराध हो गया है।
केंद्र सरकार घोटाले बाजों को संरक्षण दे रही है। सच कहने वाले की सदस्यता रद्द करवा रही है। भगोड़ों को पकड़ने का साहस नहीं, घोटाले बाज की जांच की हिम्मत नहीं है। विपक्ष के नेता का मुंह बंद करने साजिशें रची जा रही हैं। आज भी यह सवाल खड़ा हुआ है कि एलआईसी और एसबीआई के करोड़ो निवेशकों का पैसा केंद्र सरकार ने जोखिम में क्यों डाला?
देश का पूरा विपक्ष जब अडानी के घोटाले की जांच की मांग कर रहा है तो केंद्र सरकार जांच से क्यों डर रही है? जांच से किस खुलासे का भय सता रहा है? कौन बेनकाब हो जायेगा? किसकी प्रतिमा खंडित होने का भय भाजपा सरकार को सता रहा है? जो वह अडानी के घोटाले की जांच नहीं करवा रहे हैं? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक ही सवाल तो पूछा है कि कितने बार मोदी जी अपने साथ अडानी को विदेश यात्रा पर ले गये। मोदी यह बताने में क्यों डर रहे हैं?
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनैतिक चुनौती खत्म नहीं हो जाती है। देश के बड़े-बड़े जनआंदोलन संसद में नहीं सड़क पर हुये हैं और जीते भी हैं। कांग्रेस पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के बीच जायेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |