Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के कारली और गीदम में स्थित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री की करीब साढ़े तीन सौ महिलाओं ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम हारम में सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि, उन्हें सिर्फ छह हजार रुपये ही मानदेय दिया जा रहा है, इतने कम पैसों में घर चलाना काफी मुश्किल है। उन्होंने प्रशासन से तनख्वाह बढ़ाने की मांग की है।
महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं वे काम नहीं करेंगी। फिलहाल डैनेक्स कंपनी को चलाने वाली कंपनी ने भी आश्वासन दिया है कि उनका वेतन बढ़ाया जाएगा। वहीं महिलाओं के इस प्रदर्शन स्थल पर हारम ग्राम सरपंच प्रमिला सुराना व पूर्व जिपं उपाध्यक्ष मनीष सुराना ने समर्थन दिया है।
वर्ष 2021 में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने नवा गारमेंट फैक्ट्री की सबसे पहली यूनिट गीदम में खोली थी। जिसमें महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके बाद एक कंपनी से टाईअप कर काम शुरू किया गया। वर्तमान में डैनेक्स की जिले भर में करीब 03 से 04 यूनिट स्थापित हैं, जहां सैकड़ों महिलाएं काम कर रही हैं। कारली और गीदम में नवा गारमेंट फैक्ट्री की महिलाएं गीदम में एकत्रित हुई। जहां सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान प्रशासन की टीम प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के बीच बातचीत भी जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |