Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के पखांजुर थाना अंतर्गत प्रेमनगर ग्राम पंचायत के पखांजुर से भानुप्रतापुर जाने वाली मुख्य सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। लोगों ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात की है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से यहां के पुल पर किसी भी प्रकार का कोई भी संकेत बोर्ड या रेलिंग नहीं है। इसी कारण यहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पखांजुर थाना के थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख से इस संबध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि इस दुर्घटना की कोई जानकारी थाने को मिली ही नहीं है, जिससे दुर्घटना में घायलों एवं हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। किसी ने अभी तक थाने को शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई हे।
MadhyaBharat
26 March 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|