Since: 23-09-2009
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवरात्रि के पांचवें दिन रविवार को भोपाल में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर पार्टी के नवीन आधुनिक प्रदेश कार्यालय के निर्माण का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। पूजा में जेपी नड्डा एवं उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व उनकी पत्नी स्तुति शर्मा शामिल हुईं। नड्डा ने पांच गेती चलाकर नवीन कार्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी व सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, प्रहलाद पटेल, महाराष्ट्र के प्रभारी जयभान सिंह पवैया, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, वरिष्ठ नेता प्रभात झा, सांसद राकेश सिंह, मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, प्रदेश शासन के मंत्रीगण सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |