Since: 23-09-2009
जगदलपुर। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 700 से अधिक फिल्मों पर लीड रोल निभा चुके दक्षिण के सुपरस्टार सुमन तलवार ने पत्रकारों से चर्चा में बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर जमकर तारीफ की है।उन्होंने कहा कि यहां बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड के फिल्मों के लिए एक से बढक़र एक शूटिंग के लायक स्थान मौजूद है।
बॉलीवुड फिल्म में गब्बर इज बैक के हीरो अक्षय कुमार के साथ फिल्म में खलनायक की भूमिका में रहे दक्षिण के सुपरस्टार सुमन तलवार जगदलपुर के हॉटल अविनाश में रुके थे। इस दौरान हॉटल अविनाश इंटरनेशनल के संचालक एवं भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी ने बस्तर आगमन पर दक्षिण के सुपरस्टार सुमन तलवार का तेलगु समाज के पदाधिकारियों के साथ जोरदार स्वागत किया। आज सोमवार सुबह वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पड़ोसी उड़ीसा राज्य के जैपुर के लिए रवाना हो गये।
दक्षिण के सुपरस्टार सुमन तलवार ने पत्रकारों से चर्चा में बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि यहां बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड के फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक शूटिंग के लायक स्थान मौजूद है। बस्तर को प्रकृति ने प्रकृतिक खूबसूरती से नवाजा है। छत्तीसगढ़ सरकार चाहे तो फिल्म इंडस्ट्रीज की शूटिंग के लिए भी इन जगहों को विकसित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि वे जरूर दोबारा बस्तर आएंगे और अपने साथ टॉलीवुड के डायरेक्टर और निर्माता को भी लेकर आएंगे।आने वाले समय में यहां टॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग भी हो सकेगी।अगर छत्तीसगढ़ सरकार सुरक्षा और सुविधा को लेकर भरोसा दिलाती है तो टॉलीवुड मूवी की अधिकांश शूटिंग बस्तर में की जा सकती है।
सुमन तलवार ने कहा कि टॉलीवुड की मशहूर फिल्म आर-आर-आर के नाटू-नाटू संगीत को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।देश में टॉलीवुड मूवी के साथ-साथ संगीत के भी पूरे देश में तारीफ होने लगी है। यह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए काफी हर्ष का विषय है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |