Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के तोकापाल ब्लॉक के ग्राम भेजरीपदर में पिछले 08 दिनों से चल रहा तनाव अंतत: गांव में दोनों पक्षों के चुनिंदा लोगों के बीच एक विशेष बैठक के बाद मृतिका के परिजन मूल धर्म में वापस आने को तैयार हो गए। इसके बाद तत्काल ही मृतिका के धर्मांतरित परिवार के सदस्यों को पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार मूल धर्म में वापसी करवा ली गई है। इसके अलावा गांव के जो लोग दफन शव को निकालने की मांग पर अड़े थे। इस मामले में भी सहमति बन गई है और दफन शव को बाहर नहीं निकाला जाएगा। हालांकि आगे से ऐसे मामले में शव दफन नहीं करने की बात भी कही गई है।
गांव में तनाव को देखते हुए यहां पांच सौ से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी। पूरा गांव पिछले आठ दिनों से छावनी बना हुआ था। बैठक के बाद अब गांव के हालात थोड़े ठीक लग रहे हैं। ऐसे में अब यहां से धीरे-धीरे कर पुलिस बल हटाया जाएगा, मंगलवार तक यहां से बल हटा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि धर्मांतरित महिला की मौत के बाद उसका शव परिजनों ने गांव में ही दफन किया था। शव दफन के बाद गांव में तनाव के हालात हो गए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया था। इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। जिसके बाद से पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो चला था और एक पक्ष लगातार दफन किए गए, शव को कब्र से निकालकर इसे गांव की सीमा से बाहर दफनाने की बात पर अड़ा हुआ था।
MadhyaBharat
27 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|