Since: 23-09-2009
भोपाल। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 15 करोड़ रुपये की राशि गबन के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं, गबन मामले में आरोपित उषा राज और जेल प्रहारी रिपुदमन की पुलिस रिमांड 31 मार्च तक बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से तत्कालीन जेल अधीक्षक उषा राज की आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर जेल के सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमनसिंह व शैलेंद्रसिंह सिकरवार, धर्मेंद्र लोधी ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाल ली थी। बीते शनिवार को पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज व मुख्य आरोपित रिपुदमन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से दोनों को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा था।
इसके बाद रविवार को पुलिस पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को लेकर उनके सरकारी निवास पर पहुंची थी, जहां पुलिस ने ताले तोड़कर कुछ अलमारियों से दस्तावेज व गबन कांड से जुड़े कुछ सबूत जब्त किए है। इस दौरान टीआई प्रवीण पाठक, एसआई चांदनी गौड़ व अन्य अधिकारी मौजूद थे। जांच के बाद जेल अधीक्षक को वापस थाने ले जाया गया था।
टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि जेल अधीक्षक उषा राज से गबन कांड से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी के लिए उनके सरकारी बंगले पर ले जाया गया था, जहां कुछ दस्तावेज मिले है। सोमवार को जेल अधीक्षक उषा राज व रिपुदमन का रिमांड खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों के रिमांड बढाने के लिए आवेदन दिया गया था। अदालत ने 31 मार्च तक दोनों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
इधर, जेल विभाग द्वारा सोमवार को एक आदेश जारी कर पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-09 (2) के तहत गिरफ्तारी दिनांक से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में उन्हें निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में उनका मुख्यालय जेल मुख्यालय भोपाल होगा।
फिलहाल पुलिस गबन के मामले में जेल प्रहरी शैलेंद्रसिंह सिकरवार, धर्मेंद्र लोधी तथा तीन सटोरियों ललित परमार, मंगेश व अमित मीणा की तलाश में जुटी है। बताया गया है कि आरोपित रिपुदमन तीनों के पास सट्टा लगाता था। उसने लाखों रुपये तीनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |