Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में हुए हिंदूओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में विहिप-बजरंगदल ने संभागीय स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया। शहर के चांदनी चौक में आज मंगलवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया तथा गिरफ्तार हिंदुओं को रिहा करने की मांग की गई है। पुतला दहन के दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव, बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल,अजय यादव सहित अन्य बजरंगी मौजूद थे।
इस संबंध में बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज अपने अपने स्थानों में साज सज्जा कर रहा है। इसी तारतम्य में सुकमा जिले में हिंदू समाज साज सज्जा कर रही थी, विशेष वर्ग के लोगों के द्वारा विरोध किया गया। तत्पश्चात् हिंदू युवकों पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा लाठी भांजी गयी। हिंदू समाज के साथ लगातार इस प्रकार की घटना घटित हो रही है। सुकमा में 02 वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर को भी बर्बरता पूर्वक तोड़ा गया था, और विगत वर्ष कबीरधाम में भी इसी प्रकार गतिविथि हुई थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |