Since: 23-09-2009
सागर। जिले के बीना थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अपने प्रेमी के साथ भाग रही थी। इसकी भनक लगने पर मां ने अपनी बेटी को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच उसका प्रेमी आ गया और दोनों ने मिलकर महिला की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शास्त्री वार्ड निवासी आशाराम अहिरवार (40) ने बताया कि उनकी बेटी सपना अहिरवार (19) का गढ़ा पड़रिया निवासी अमर पंडित से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की उनकी मर्जी के खिलाफ अमर से शादी करना चाहती थी, यह घरवालों को यह स्वीकार नहीं था। यहां तक लड़की की शादी का बात दूसरी जगह चल रही थी। कुछ दिन पहले ही सगाई करने की चर्चा हुई थी। इसकी खबर लगते ही दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सपना अपने प्रेमी के साथ घर से भाग रही थी। इसकी उनकी पत्नी अनीता को भनक लग गई कि उनकी बेटी भागने वाली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने बेटी को समझाते हुए रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्यार में अंधी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों ने महिला की गर्दन और सीने से चाकू से वार किए। इसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि पति पहले छत से गिरने की बात कर रहा था, बाद में वह बेटी और उसके प्रेमी द्वारा हत्या करने के आरोप लगा रहा है। इसलिए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। इसके अलावा एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। पति के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
28 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|