Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के नए कार्यालय के भूमिपूजन में नेताओं के आसन पर बैठने पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यज्ञाचार्य और हवन कुंड से ऊंचे आसन पर भाजपा नेताओं के बैठने पर सवाल उठाया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि सावरकर के पढ़ाए हिंदुत्व के यही संस्कार हैं। वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाबर के हिमायती सावरकर की बात कर रहे हैं।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रीट्वीट करते हुए लिखा सावरकर के पढ़ाए हिंदुत्व के यही संस्कार हैं। यजमान ऊंचे आसन पर, यज्ञाचार्य और हवन कुंड नीचे। इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं हिंदू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व बिल्कुल अलग - अलग है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उन्होंने कहा नड्डा जी आप तो मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के दामाद हैं। आपने ये गलती कैसे कर दी?
गृहमंत्री ने किया पलटवार
दिग्विजय के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बाबर के हिमायती सावरकर की बात कर रहे हैं। हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले, भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं। वहीं कमलनाथ पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली वालों और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ के मन से स्वयंभू मुख्यमंत्री पद का मोह छूट नहीं रहा। लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री हाईकमान तय करेगा, पर कमलनाथ मानने को तैयार नहीं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |