Since: 23-09-2009
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनके वचन पत्र को लेकर सवाल खड़े किये है। उन्होंने जनजातीय युवा कलाकारों से जुडा सवाल पूछते हुए कमलनाथ से जवाब मांगा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को पौधारोपण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा हमने युवा नीति में फैसला किया कि एक हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने के लिए प्रतिमाह 10 हजार मानदेय पर फैलोशिप प्रदान की जाएगी। उन्होंने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने कहा था कि मध्यप्रदेश की जनजातीय लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लोककला शाला की स्थापना करेंगे, रंगमंच की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे।
इंदौर पुलिस को सराहा
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर पुलिस की प्रसंशा करते हुए कहा कि इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा बायोडाटा सामने आ जाएगा। इस तकनीक से खुलेआम घूम रहे अपराधियों में ख़ौफ पैदा होगा और वह आसानी से पकड़े जा सकेंगे।इस नवाचार के लिए इंदौर पुलिस को बहुत-बहुत बधाई।
लाड़ली बहना योजना की दी जानकारी
मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस योजना में साढ़े 6 लाख से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म पूरे प्रदेश में भरना प्रारंभ हो गए हैं। बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह है। मात्र तीन दिनों में 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |