Since: 23-09-2009
शिवपुरी। माफिया सरगना अतीक अहमद को अदालत के फैसले के बाद प्रयागराज से वापस साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। उसे लेकर यूपी एसटीएफ का काफिला बुधवार सुबह 4.30 बजे मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एंटर हुआ और सुबह तक राजस्थान में प्रवेश कर गया।
मध्यप्रदेश में 130 किलोमीटर का सफर तय कर एसटीएफ का काफिला बुधवार सुबह 6.15 बजे राजस्थान बॉर्डर में प्रवेश कर गया। मध्यप्रदेश की सीमा क्रॉस करते ही राजस्थान के कस्वा थाने में काफिला पेट्रोल भराने के लिए रुका। इस बीच अतीक वॉशरूम भी गया।
अतीक के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि अतीक ने शुरुआत का रोजा भी रखा था। माफिया अतीक अहमद को उत्तरप्रदेश पुलिस प्रयागराज से लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल के लिए मंगलवार रात 8.35 बजे रवाना हुई थी। अतीक को मंगलवार को ही उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
MadhyaBharat
29 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|