Since: 23-09-2009
कोरबा। 31 मार्च को नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक राजीव गांधी आडिटोरियम में आहूत की गई है, जिसमे महापौर नगर निगम का आगामी वर्ष का बजट पेश करने वाले है, जनविरोधी एजेंडों के विरोध में भाजपा पार्षद दल की बैठक जिला भाजपा कार्यालय दीनदयाल कुंज में आयोजित की गई, इस बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने भाजपा पार्षदों से एजेंडों पर चर्चा करते हुए जनविरोधी एजेंडों पर विरोध की रणनीति तैयार की गई |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा जनविरोधी एजेंडे इस बार सामान्य सभा मे लाये गए है मल्टीलेवल पार्किंग के नाम पर निगम द्वारा करोड़ो रूपये पानी मे बहा दिए गए आज वो मल्टीलेवल पार्किंग जर्जर हो रही है जहां पर व्यवसायिक परिसर बनाने का प्रस्ताव सामान्य सभा में लाया जा रहा है उस पर विपक्षी पार्षदों ने कहा कि उसका उपयोग शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वहित के लिए निशुल्क किया जाए ना की उसका व्यवसायीकरण का।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |