Since: 23-09-2009
छतरपुर। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के हथवां गांव में शनिवार को स्कूल जा रही एक छात्रा और उसके भाई को गोली मार दी गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथवां गांव में शनिवार सुबह स्कूल जा रही कक्षा छठी की छात्रा दक्षिणा यादव और उसके भाई रहीस यादव (19) को गांव के एक युवक ने गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। गोली छात्रा के पेट में लगी है, तो वहीं युवक के नाक और आंख के पास गोली लगी है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही प्रमोद अहिरवार ने भाई-बहन पर गोली चलाई है। ओरछा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |