Since: 23-09-2009
सोशल मीडिया पर हमेशा अपने अंदाज से चर्चा में रहने वाली आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु ग्वालियर पहुंच गई हैं। उन्हें ग्वालियर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। मंगलवार को ग्वालियर पहुंचकर उन्होंने काम संभाल लिया है। पहले ही दिन पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में बात की है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश भी दिए हैं। ग्वालियर डीआईजी बनने से पहले आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु कई जिलों में कलेक्टर रही हैं।आखिर कौन हैं आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु ?एमपी में आईपीएस कृष्णावेणी देशावतु की गिनती तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। देवास एसपी रहते हुए उन्होंने शानदार काम किया था। कृष्णावेणी देशावतु 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। सोशल पुलिसिंग को लेकर भी इनका अलग अंदाज रहा है। 25 मार्च 2023 को इनकी नियुक्ति ग्वालियर डीआईजी के रूप में हुई थी। चार अप्रैल को ग्वालियर पहुंचकर उन्होंने काम संभाल लिया है।कोविड मैनेजमेंट से भी काफी चर्चा में आई थीदेवास जिले में कोविड काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। बता दें कि मई 2020 में अपने कार्यकाल के दौरान एसपी रहीं कृष्णावेणी देशावतु ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गरीब बेटी का कन्यादान व विवाह संपन्न कराया था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |