Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश की राजनीति की गहमा- गहमी हर रोज बढ़ती जा रही है। जिससे साल के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनाव का थर्मामीटर कितना गरम होगा अभी से अन्दाज़ा लगाया जा सकता है। दोनों पार्टियों के शीर्ष स्तर के नेता एक - दूसरे पर ऐसे नज़र गड़ाए बैठे हुए हैं कि इधर मुंह से बयान निकला नहीं कि उधर से जवाब आ जाता है। इस बार वार- पलटवार का दौर इफ्तार पार्टी में दिए गए कमलनाथ के बयान पर हुआ है। जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा दौरे पर एक रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने रोजेदारों से छिंदवाड़ा संभालने को कहा तभी कमलनाथ ने यहां लोगों से बात करते हुए बीजेपी पर दंगा फसाद करवाने का भी आरोप लगा दिया। जिस पर पर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई। और मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुएकहा कि कमलनाथ डर दिखाओ वोट पाओ की राजनीति कर रहे हैं। वो बताएं कि एमपी में कहां दंगे हो रहे है। हमारा प्रदेश शांति का टापू है।मैं कमलनाथ के इस बयान की निंदा करता हूं।सीएम ने कहा कि उनकी कुटिलता जाहिर हो रही है।एक तरफ वह हनुमान भक्त होने का प्रचार करवाते हैं।दूसरी ओर रोजा इफ्तार में जाकर दंगे फसाद की बात करते हैं। वो क्या कहना चाहते हैं, वो बस फसादों के नाम पर सबको इकठ्ठा कर वोट हासिल करना चाहते है.
MadhyaBharat
7 April 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|