Since: 23-09-2009
मैं 1 मिनट के भीतर शराबबंदी कर सकता हूं, इसके पहले लोग पीना बंद कर दें
दुर्ग: शुक्रवार को दुर्ग जिले में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से एक महिला ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे शराबबंदी कर दें। क्योंकि इससे काफी नुकसान हो रहा है। शराब पीने के बाद व्यक्ति मारपीट तो करता ही है, पैसे की बर्बादी होती है और शरीर को भी नुकसान पहुंचता है।इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा बंद होना चाहिए इस बात से मैं बिल्कुल सहमत हूं। लेकिन पहले यह बताना होगा कि शराब आप छोड़ेंगे या नहीं। मैं 1 मिनट के भीतर शराबबंदी कर सकता हूं, अभी आदेश करूंगा और शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। लेकिन पहले ये कसम खाओ कि कोई शराब न पिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के समय रायपुर में एक व्यक्ति सैनिटाइजर पीकर मर गया। जनता शराब पीना बंद कर दे, शराब की दुकानें अपने आप बंद हो जाएगी। सीएम ने यह भी कहा कि गुजरात और बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी वहां की गलियों में शराब मिलती है।शराबबंदी होने पर लोग जहरीली शराब पीते हैं और मर जाते हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी घोषणा से लोग ऐसा कदम उठाएं और जहरीली शराब पीकर मर जाएं।
MadhyaBharat
8 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|