Since: 23-09-2009
बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना का साया लोगों को डरा रहा है। जहां शुक्रवार को एक ही दिन में सात नए मरीज मिलें है। इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसर टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन, अब तक बंद सेंटरों को शुरू नहीं किया जा सका है। और कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को सात मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है और संक्रमितों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है। शहर में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला पिछले तीन सप्ताह से शुरू हुआ है। तब शुरुआत में गिने चुने मरीज मिल रहे थे। लेकिन अब यह संख्या बढ़कर पांच से 10 पर आ गई है। शुक्रवार को कुल 264 कोरोना के संदिग्ध मरीजों ने जांच कराया, जिसमें सात मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि बढ़ते हुए मामलों को रोका जा सके।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |