Since: 23-09-2009
इंदौर की बैराठी कॉलोनी में रहने वाली रिया के नाराज बॉयफ्रेंड ने रविवार को उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। आरोपी बॉयफ्रेंड ने पहले उसे गार्डन में मिलने बुलाया था।। यहां दोनों ने बातचीत की। कुछ देर बाद दोनों में कहासुनी होने लगी। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने पीठ पर चाकू से तीन वार कर दिए।। हमला करने के बाद वह खुद भी सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अमित रिया के ही मामा की कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है। रिया का अकसर इस दुकान पर आना-जाना था। इसलिए यहां पर दोनों की दोस्ती हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। लेकिन अमित को रिया का दूसरे लड़कों से बात करना पसंद नहीं था। इस पर अमित ने कई बार नाराजी भी जताई थी और दोनों में कहासुनी भी हुई थी। अमित की इस बात पर रिया ने मामा की दुकान पर आना बंद कर दिया और अमित से बात करना भी बंद कर दिया। वहीं पार्क में रिया को चाकू मारने के बाद के बाद अमित खुद भी सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वह अपनी गाड़ी रेल्वे ट्रैक के किनारे लगाकर पटरी पर पैदल जा रहा था। इस दौरान उसने अपने परिचित को कॉल किया। और घटना की जानकारी दी। दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन में आकर लोकेशन ट्रैक कर अमित को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक जब अमित को थाने लाया गया तो वह अफसरों से कहने लगा कि मुझे मार डालो मैं जीना नहीं चाहता। पूछताछ में अमित ने रिया के साथ हुई घटना के बारे में भी बताया। कहा कि रिया दूसरे लड़कों से बातचीत करती थी। इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक रिया की हालत अभी स्थिर है। उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |