Since: 23-09-2009
उज्जैन के नागदा में रहने वाला रज्जाक, जोअपनी पत्नी को छुरी लेकर दौड़ा और उसे धक्का देकर नाली में गिरा दिया। पति उसे लात-घूंसे मारता रहा। वह कह रहा था कि तूने बेटियां पैदा की। मुझे बेटा चाहिए। मुझे दूसरा निकाह करना है, तू तलाक ले ले। शुक्रवार को हुए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शनिवार को सामने आया है। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सलमा उर्फ सन्नो ने बताया कि मेरी शादी 2004 में अब्दुल रजाक से हुई थी। वह फल विक्रेता है। शादी के बाद ससुराल में सबकुछ अच्छा था। कुछ समय बाद मैंने एक बेटी को जन्म दिया। उसके करीब डेढ़ साल बाद दूसरी बिटिया को जन्म दिया। अब बड़ी बेटी 16 साल की है। छोटी वाली 15 साल की है। करीब चार साल पहले पति और ससुराल वालों ने एक और बच्चे के लिए कहा। फिर बेटे की चाहत को लेकर रोज विवाद होने लगा। मेरी दोनों बेटियां ऑपरेशन से हुई थी। ऐसे में तीसरा बच्चा होने पर जान का खतरा हो सकता था।पति अब्दुल रजाक मुझसे विवाद करने लगा। बेटे के लिए मुझसे मारपीट करने लगा। करीब चार साल पहले मैंने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की। मैं तीन साल से किराए के मकान में अपनी दोनों बेटियों के साथ रह रही हूं। पति अपनी मां यानी मेरी सास व अन्य लोगों के साथ रहते हैं।हम तीनों ससुराल के पास ही किराए के मकान में रहते हैं। कमाई का कोई जरिया नहीं है। मोहल्ले के लोग और खाचरोद से मेरे मायके वाले मदद करते हैं। वे हमारे खाने-पीने और किराए सहित अन्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। अब्दुल कभी भी आकर विवाद करने लगता है। वो मुझसे तलाक चाहता है। मैं उसे तलाक नहीं दूंगी। क्योंकि तलाक दिया तो मेरी दोनों बेटियों का क्या होगा। उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा।सलमा ने कहा कि शुक्रवार को अब्दुल रजाक ने उसके और दोनों बेटियों के साथ मारपीट की। उसने कहा कि मुझे लड़का चाहिए, जो तू मुझे नहीं दे सकती। तू मुझसे तलाक ले ले। जब सलमा ने तलाक देने से मना कर दिया, तो उसने जमकर पीटा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |