Since: 23-09-2009
रायगढ़। इस साल के अंत में प्रदेश में चुनाव होने है जिसे लेकर कांग्रेस भाजपा के साथ अन्य पार्टियां चुनावी मोड़ पर आ गई है। गर्मी के मौसम में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा में राजनीति का पारा अपने चरम पर है । कई नगर पंचायतों में अविश्वास प्रस्ताव का खेल जोरों पर है।
चंद्रपुर से धरमजयगढ़ पत्थलगांव जैसे अनेक नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाये गए, फेर बदल हुए। रायगढ़ जिले के पहले अविश्वास प्रस्ताव धरमजयगढ़ में लाया गया जहाँ कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष सत्तासीन थी को हार चुकी है । बता दे कि कांग्रेस ने निर्दलीय के भरोसे ढाई साल से अधिक समय सरकार चलाई । कुछ दिनों पूर्व नगर कांग्रेस भाजपा पार्षदों ने मिलकर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाया और बहुमत साबित नहीं कर पाने की स्थिति में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय अध्यक्ष को करारी हार के साथ मुह की खानी पड़ी है ।धरमजयगढ़ नगर पंचायत में जहाँ कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष थी, उसी धरमजयगढ़ में आज भाजपा के नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती नगर पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाल रहे है ।
कुछ दिनों पूर्व धरमजयगढ़ में हुए हार की बदला लेने की मंशा या नगर पंचायत उपाध्यक्ष के अध्यक्ष बनने की महत्वाकांक्षा के लिए घरघोडा नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 10 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन दिया गया है। जिसमें कांग्रेस निर्दलीय भाजपा पार्षद के हस्ताक्षर होने की बात हो रही है ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |