Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्रभारी दिलीप बेडज़ा, मंगी, हुगा एवं अन्य 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की स्थानीीय आसूचना पर एसटीएफ बीजापुर को अभियान में रवाना किया गया था।
शुक्रवार की सुबह 6 बजे थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत पील्लूर के उत्तर दिशा की ओर एसटीएफ के जवान बढ़ रहे थे, पुलिस की उपस्थिति को भांपते हुये बगैर किसी प्रतिक्रिया के मौके से नक्सली कैम्प छोड़़कर भाग खड़े हुए। एसटीएफ के जवान नक्सली कैम्प पहुंचे तो मौके से विस्फोटक, डेटोनेटर, बड़ी मात्रा में नक्सल वर्दी, नक्सल साहित्य, दवाईयां, चार्जर, टूल्स एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर जवानों ने वहां चलाये जा रहे नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया है। इस अभियान के दौरान जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर बम बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय का दिया है। बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णये ने इसकी पुष्टि की है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |