Since: 23-09-2009
जगदलपुर। मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे के लिए बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट और कांकेर और कोंडागांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी अनुमान के अनुसार इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने, अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही संभावित प्रभाव एवं बचाव की चेतावनी भी जारी की है। जिसके मुताबिक घांस-फूस की झोपडिय़ों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। आधी-अधूरी धातु की चादर भी उड़ सकती है। पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें, गडग़ड़ाहट सुनने के बाद घर में जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें। अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उखड़ू बैठ जाएं। खराब मौसम के दौरान बिजली उपकरणों का इस्तेमाल ना करें, एवं बिजली की लाइनों से दूर रहें।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग में विगत दो दिनों से गरज चमक के साथ बारिश होने, अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने का क्रम जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसका सबसे ज्यादा असर कांकेर जिले के पखांजूर, बडग़ांव इलाके में देखने को मिला है जहां पर घरों के छप्पर उड़ गये वहीं बडग़ांव इलाके में एक पेड़ चार पहिया वाहन पर गिर गया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को पखांजुर इलाके में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश के दौरान ग्राम पिव्ही नंबर 25 के किसान जीवन मिस्त्री के घर में पेड़ के नीचे बंधी दुधारू गाय एवं बछड़े पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |