Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बड़ेगुडरा में तेज रफ्तार की वजह से सड़़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बड़ेगुडरा में मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब एटेपाल निवासी हूंगा करतम और जियाकोडता निवासी सुकडा मंडावी बाइक पर सवार होकर कुआकोंडा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर रिवर्स हो रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। तेज रफ्तार की वजह से ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक काफी दूर तक सड़क पर घिसटते हुए चली गई। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही उपरांत दोनो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। कुआकोंडा थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि, ट्रैक्टर और बाइक दोनों को जब्त कर विवेचना की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |