Since: 23-09-2009
कोरबा वनमंडल के मदनपुर गांव के पास हाथी ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों उठकर भागने लगे। हाथी ने दोनों युवकों को काफी दूर तक दौड़ाया। हाथी से बचने के लिए दोनों युवक भागकर एक गड्ढे में जा छिपे। अपनी जान बचाने के लिए दोनों कई घंटों तक गड्ढे में ही छिपे रहे। इधर हाथी ने अपना पूरा गुस्सा युवकों की बाइक पर निकाल दिया।जानकारी के मुताबिक, दो युवक रेवा राम और चैत राम बाइक पर सवार होकर मदनपुर की ओर आ रहे थे। यहां उनका सामना एक हाथी से हो गया। हाथी ने बाइक को देख उसे पीछे से लात मारी, जिससे दोनों युवक गाड़ी से नीचे गिर पड़े। हाथी को देख वे बहुत डर गए और जंगल की ओर भागने लगे। हाथी ने भी उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया।दोनों युवक भागकर जैसे-तैसे एक गड्ढे में जा छिपे। घंटों युवक उस गड्ढे में छिपे रहे। इधर हाथी ने युवकों को न देख उनकी बाइक पर पूरा गुस्सा निकाल दिया। हाथी ने उनकी बाइक को तहस-नहस कर डाला। सुबह होने पर दोनों युवकों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दोनों बाइक सवार मामूली रूप से घायल हैं। घायलों ने बताया कि बाइक रेवा राम चला रहा था और चैत राम पीछे बैठा हुआ था, तभी अचानक हाथी से उनका सामना हो गया। दोनों युवक बगदरी ग्राम के रहने वाले हैं। इधर वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।
MadhyaBharat
27 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|