Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले की पड़ताल करने शुक्रवार को सीआरपीएफ के डीजी सुजाय लाल थाईसेन दिल्ली से अरनपुर पहुंचे। डीजी के साथ सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यम घटना स्थल पहुंचकर मौके का मुआयना किया। नक्सली कैसे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हुए, इन सभी सवालों के जवाब अब सीआरपीएफ और पुलिस दोनों ढूंढ रही है। डीजी सीआरपीएफ घटना स्थल का दौरा करने के बाद अरनपुर कैम्प में सीआरपीएफ जवानों से भी मुलाकात कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरनपुर नक्सली वारदात के तीसरे दिन भी सड़क पर वीरानी देखी जा सकती है। जवानों के द्वारा विस्फोट से सड़क पर हुए गड्ढे को जवानों ने भरवा दिया है। वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने सड़क के नीचे 50 किलो का आईईडी लगाया था। बुधवार को अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी नक्सली हमले को अंजाम दिया था। जिसमें डीआरजी के 10 जवान बलिदान हो गए, साथ ही जवानों के साथ शामिल एक चालक की भी मौत हो गई। वहीं गुरुवार को सभी बलिदानियों को अंतिम विदाई और श्रद्धाजंलि दी गई है। इस हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने की बात कही है।
MadhyaBharat
28 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|