Since: 23-09-2009
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को 2 लाख इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।शुक्रवार को गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत को थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प करीगुण्डम से सारंग, कमाण्डेन्ट 150 वाहिनी सीआरपीएफ के नेतृत्व में 150 वाहिनी सीआरपीएफ का बल, अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, श्रीनिवास डिप्टी कमाण्डेन्ट, सुरेश कुमार सहायक कमाण्डेन्ट 206 वाहिनी कोबरा के हमराह 206 वाहिनी कोबरा का बल, एसटीएफ कंपनी कमाण्डर अयोध्या सिंह बनाफर के हमराह एसटीएफ का बल एवं प्रआर. उमेश कुंजाम, डीआरजी कमाण्डर कोण्टा के हमराह डीआरजी का बल नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कसालपाड़, मट्टेमरका की ओर रवाना हुए। वापसी के दौरान ग्राम कसालपाड़ के जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर छुपने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसनेअपना नाम पोड़ियामी मनोज उर्फ मासा, पिता पोड़ियामी नंदा,उम्र 35 वर्ष ,निवासी मलोलबण्डा थाना कोण्टा जिला सुकमा का होना बताया।उसने नक्सली संगठन में कार्य करना बताया। उस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दो लाख का इनाम घोषित है।
पकड़े गये आरोपित नक्सली के निशानदेही पर जंगल झाड़ी में छुपाकर रखा गया एक टिफिन बम, 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। उक्त घटना के अतिरिक्त पोड़ियाम मनोज से पूछताछ में नक्सली संगठन में थाना भेज्जी एवं थाना चिंतागुफा क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहना स्वीकार किया। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये पोड़ियम मनोज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |