Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना भत्ता व अन्य 19 मांगों को लेकर सयुंक्त संगठन के बैनर तले डाॅक्टर, पैरामेडिकल स्टाॅफ, एनएचएम एवं अन्य समस्त एक हजार 83 स्वास्थ्य कर्मचारी बीते तीन दिनों से हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से जिले के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद हो गई है। जिले में जिला अस्पताल के साथ-साथ पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 76 उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवा का इस हड़ताल का सीधा असर पड़ रहा है। अति आवश्यक सेवाओं के बाधित होने के बावजूद अभी तक हड़ताल को खत्म करवाने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है,
स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी का कहना है कि कोरोना काल में 70-80 कर्मचारियों को ही भत्ते का भुगतान हुआ है, हड़ताली कर्मचारी इसी भत्ते की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
MadhyaBharat
29 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|