Since: 23-09-2009
जबलपुर। आरपीएफ और आयकर विभाग ने शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक किलो 750 ग्राम सोने के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। सोने की कीमत 1.25 करोड़ रुपये बताई जा ही है। दोनों जबलपुर के रहने वाले हैं और शक्तिपुंज ट्रेन से कोलकाता से सोना लाकर जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों को बेचने की फिराक में थे। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार आयकर विभाग के राजस्व अधिकारियों ने शनिवार को गाड़ी संख्या 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस में गुप्त रूप से कार्रवाई करने के लिए आरपीएफ पोस्ट जबलपुर से संपर्क किया, जिसके बाद दोपहर में शांतिपुंज एक्सप्रेस जब जबलपुर पहुंची तो विभागीय टीम ने ट्रेन की घेराबंदी कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
उप निरीक्षक सुनीता जाट ने आयकर टीम के साथ स्टेशन पर ट्रेन के बी-02 कोच से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनके नाम फैज अहमद और जमील अहमद दोनों निवासी जबलपुर हैं। उनके पास से सोना मिला। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि हम लोग हावड़ा से जबलपुर तक उक्त गाड़ी से सोना लेकर आए हैं। उनके कब्जे से लगभग एक किलो 750 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी बाजार के अनुसार कीमत 1.25 करोड़ रुपये है। दोनों व्यक्तियों को आयकर विभाग की राजस्व टीम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।
MadhyaBharat
29 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|