Since: 23-09-2009
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर एक कार खाई में जा गिरी । कार में सवार तीनों युवक घायल हो गए हैं । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात एक कार सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। यह हादसा स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर धारकांशी नामक स्थान पर पेश आया है । कार में दिल्ली के तीन युवक सवार थे जिन्हें चोटें आईं हैं। ये युवक मनाली घूमने जा रहे थे कि धारकांशी के तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी ।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया । कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें खाई से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलैंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नयनादेवी ले जाया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
MadhyaBharat
4 May 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|