Since: 23-09-2009
सुकमा। नक्सलियों के पीएलजीए की बटालियन नम्बर एक का सदस्य हेमला सोमलु उर्फ रवि उर्फ वसंत बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी की 03 मई को लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने रविवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर खुलासा करते हुए बताया कि हेमला सोमलु नक्सलियों की बटालियन नम्बर एक का प्रमुख हिड़मा के टेक्निकल टीम का प्रमुख था। सोमलू नक्सलियों की बटालियन में लांचर एवं लांचर सेल बनाने का एक्सपर्ट था।
नक्सलियों के हथियार कारखाना का प्रभारी था। वसन्त संगठन में 26 साल रहने के दौरान इसने सैकड़ो हथियार, गोलाबारूद और बम बनाकर इसने पीएलजीए को मजबूत किया था। नक्सली कमांडर बसन्त उर्फ सोमलू उर्फ रवि ताड़मेटला, उर्पलमेटा, तोंगगुड़ा और भट्टिगुड़ा जैसे बड़े हमलों में शामिल था। बसन्त की मौत को नकालियों ने सबसे बड़ा नुकसान होना स्वीकार किया है।
MadhyaBharat
7 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|