Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर पेडका चौक के पास 26 अप्रैल 2023 नक्सलियों द्वारा पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसमें मौके पर ही दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं 1 वाहन चालक शहीद हो गय थे। इस मामले पर थाना अरनपुर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मौके से प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा पूछताछ में प्राप्त जानकारी एवं विवेचना के दौरान इस वारदात में शामिल नक्सली 1. बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेडक़ा 2. जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली 3. हिड़मा मडक़ाम पिता सोना मडक़ाम निवासी पेडक़ा 4. हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेडक़ा को आज 07 मई 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त चारों आरोपितों प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 3 नाबालिग का भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बताया गया कि, घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपितों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में बाद में सार्वजनिक की जाएगी, ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपितों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त नक्सली एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।
MadhyaBharat
7 May 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|