Since: 23-09-2009
भोपाल। ग्वालियर-चंबल इलाके के तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन रविवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ग्वालियर पहुंचीं। जहां उन्होंने कई अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। ग्वालियर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रानी अग्रवाल ने महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें नमन किया। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि से ग्वालियर चंबल में चुनावी बिगुल फूंका। उनका आरोप है कि भाजपा और कांग्रेस को जनता ने देख लिया है। ये दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं।
अपने प्रवास के दौरान आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने पार्टी के जिला कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इसके बाद रानी अग्रवाल खेड़ापति हनुमान मंदिर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
MadhyaBharat
7 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|