Since: 23-09-2009
छतरपुर। जिले में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 12 लोग घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। घायलों को गौरिहार स्वास्थ्य केंद्र और महोबा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार राजाराम रणधीर सिंह कंपनी की बस महोबा से लवकुशनगर होते हुए बांदा जा रही थी।इस दौरान दोपहर के समय लवकुशनगर गौरिहार थाना के चंद्रपुरा और मटौंध के बीच बस के सामने अचानक एक मवेशी आ गया। उसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गौरिहार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं कुछ घायलों महोबा भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
8 May 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|