Since: 23-09-2009
उज्जैन। आगर रोड के दाल मिल चौराहे पर स्थित कपास की खली बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी की फैक्ट्री की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया। दुर्घटना में 60 लाख से अधिक का नुकसान होने की बात सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आगर रोड पर इंदिरा नगर के पास दाल मिल फैक्ट्री में कपास की खली बनाने का काम किया जाता है। सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे प्रदीप इंटरप्राइजेस नामक मिल में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। मिल के कर्मचारी ने चिमनगंज थाने पर सूचना दी और इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 13 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आग की बड़ी बड़ी लपटों के कारण उस पर काबू पाने में तीन से चार घंटे का वक्त लगा। आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के शेड और दीवार को जेसीबी से तोड़ना पड़ा। फैक्ट्री के संचालक प्रदीप राजानी का कहना है कि रात को आग लगने की सूचना मिली। फैक्ट्री में खली बनाने के काम आने वाला केमिकल और कपास के बोरे रखे हुए थे, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 60 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
MadhyaBharat
9 May 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|