Since: 23-09-2009
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बेशकीमती वनों से आच्छादित बीजापुर जिले के मद्देड़ बफर जोन में सागौन तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां बुधवार की देर शाम वन विभाग ने नाकेबंदी कर पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग के रेंजर अजय कावरे ने गुरुवार को बताया कि 10 मई की देर शाम वन विभाग ने नाकेबंदी कर पिकअप वाहन की तलाशी कर रहे थे, तलाशी के दौरान देखा कि वाहन पूरी तरह से खाली है, लेकिन ड्राइवर की रवैये से सन्देह हुआ तो वाहन के पीछे देखने से पता चला कि फिल्म पुष्पा की तर्ज पर उसमें नचे की तरफ एक गुप्त बॉक्स बना हुआ है, जब उस बॉक्स को खोला गया तो उसमें सागौन के तीन चौकोन चिरान बरामद हुए। पूछताछ में पिकअप वाहन के ड्राइवर ने बताया कि अपने वाहन मालिक के आदेश पर इससे पहले भी वह इसी वाहन से कई बार सागौन चिरान ले जा चुका है और तेलंगाना के करीमनगर के पास किसी टिम्बर मार्ट में सप्लाई करता है। फिलहाल वन विभाग द्वारा वाहन को जब्त कर ड्राइवर एवं एक सहयोगी पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
MadhyaBharat
11 May 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|