Since: 23-09-2009
रायगढ़। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों का सभी दल को बेसब्री से इंतजार था और जैसे ही आज नतीजों का रुझान आना शुरू हुआ सभी कार्यकर्ता अपने कार्यालय में जमा हो गए। जैसे ही कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त बनाई वैसे ही युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन अपने साथियों सहित कांग्रेस भवन के बाहर फटाखे फोड़े और मिठाई वितरण कर उत्साहपूर्वक जश्न मनाया।
युवा नेताओं ने कहा कि आज का नतीजा भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद से संभव हुआ है। इसीलिए सभी कार्यकर्ता पैदल जय जय बजरंगबली करते हुए कलेक्टर बंगले के बाहर हनुमानजी के मंदिर पहुंच गए और पूजा अर्चना करते हुए हनुमान जी का धन्यवाद किया। इस दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहित युवा कांग्रेस और एनएसयुआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |